Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -09-Apr-2022

एक अंधेरी रात में, धीमी-धीमी सी बरसात में

एक गाड़ी में बैठ कर एक साया आया साथ में


बीच रास्ते में जब अचानक गाड़ी वो अटक गई

एक बच्ची टहलते टहलते जंगल में भटक गई। 


उसकी नज़र में अचानक पड़ गई एक गुड़िया 

अनजान थी कि वो है एक आफत की पुड़िया


गुड़िया लेकर जैसे ही बच्ची गाड़ी में सवार हुई

बंद पड़ी हुई थी जो, एक दम से चालू कार हुई


गाड़ी में बैठे बैठे वो बच्ची चुपचाप थी सो गई

तभी साथी लोगों की किस्मत ही जैसे खो गई


फिर दोबारा चलते चलते गाड़ी वो बंद हो गई

खौफ से सब लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई


एक तो अनजान रास्ता, ऊपर से अंधेरी रात

लग रहा था कि जैसे किस्मत भी नहीं है साथ


फिर एक चीख गूंजी अचानक उस वीराने में

गाड़ी नहीं संभाल पाए ना ब्रेक लगा लगाने में


गाड़ी एक दम से उछल कर गिर पड़ी गहराई में

एक हादसा और दर्ज हुआ जालिम खूनी खाई में

   45
9 Comments

बेहतरीन

Reply

shweta soni

10-Sep-2022 10:56 PM

बहुत अच्छी रचना 👌

Reply

Shrishti pandey

10-Apr-2022 11:17 PM

Very nice

Reply